GDS Result 2024: डाक विभाग GDS भर्ती के लिए आवेदन किए उम्मीदवारों के लिए बडी़ खबर। भारतीय डाक विभाग ने विभिन्न सर्किल में ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के पदों पर भर्ती के नतीजों की घोषणा कर दी है। विभाग द्वारा नतीजों के अंतर्गत विभिन्न सर्किल के लिए घोषित रिक्त पदों के सापेक्ष चयनित उम्मीदवारों की योग्यता सूची सोमवार, 19 अगस्त को जारी कर दी। इसके साथ ही डाक विभाग ने विभिन्न सर्किल की सूची देखने के लिए अलग-अलग लिंक को आधिकारिक वेबसाइट, india post gds online dot gov dot in पर एक्टिव कर दिया है।
ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने भारतीय डाक विभाग ग्रामीण डाक सेवक भर्ती जुलाई 2024 के लिए आवेदन किया है, वे शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की सूची में अपना नाम चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें। इसके बाद होम पेज ही दिए गए सम्बन्धित लिंक पर क्लिक करके या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक उम्मीदवार विभिन्न सर्किल के लिंक वाले पेज पर पहुंच सकते हैं। इस पेज पर उम्मीदवारों को अपने सम्बन्धित सर्किल के लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट PDF फॉर्मेट में ओपेन होगी। इस सूची में उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन नंबर सर्च कर सकेंगे।
No comments:
Post a Comment