इस सर्विस से पॉलिसी होल्डर (Policy Holder) को बहुत बड़ा फायदा होगा। इससे पॉलिसी होल्डर को भुगतान के लिए ट्रांजैक्शन करने की जरूरत नहीं पड़गी, आपकी एक निश्चित राशि बैंक अकाउंट में ब्लॉक रहेगी और बीमा पॉलिसी जारी होने के बाद ही यह राशि डेबिट होगी।
इसके अलावा पेमेंट का प्रोसेस (Payment Process) भी आसान हो जाएगा । इसके साथ फ्रोड कम हो जाएंगे। इस सुविधा के तहत बीमा खरीदने वाले लोगों के बैंक खातों से प्रीमियम की रकम तभी कटेगी जब उसकी बीमा पॉलिसी जारी हो जाएगी। ऐसे में पॉलिसी धारकों के खातों निश्चित रकम ब्लॉक हो जाएगी , लेकिन कंपनी के प्रस्ताव को स्वीकार करने के बाद ही यह राशि आपके खाते से कट जाएगी। इससे ग्राहक अपने बैंक मे भुगतान के लिए पैसा सुरक्षित रख पाएगा। लेकिन असली भुगतान बाद मैं होगा।
IRDAI के इस नए नियम से बीमा खरीदने वालों कोअधिक सुविधा मिलेगी।
आईआरडीएआई ने सभी बीमा कपनियां को निर्देश दिया है की 1 मार्च2025 से यह सर्विस शुरू की जाएगी । नए निर्देश के अनुसार जीवन बीमा और साधारण बीमा परिषदों को इस सर्कुलर की तिथि से एक सप्ताह के अंदर प्रस्ताव फार्म में शामिल किए जाने के लिए मानक घोषणा जारी करनी होगी। किसी भी ग्राहक के प्रस्ताव को इस आधार पर खारिज नहीं किया जाएगा की ग्राहक ने बीमा - ASBA का विकल्प नहीं चुना है। यह पूरी तरह से ग्राहक की पसंद पर निर्भर करेगा।
No comments:
Post a Comment