Pay Commission 2025 : केंद्रीय कर्मचारी के लेवल 1 से 5 तक के कर्मचारियों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, इतना हो जाएगा वेतन - Exams Corner: Latest News and Employment Updates

Saturday, March 1, 2025

Pay Commission 2025 : केंद्रीय कर्मचारी के लेवल 1 से 5 तक के कर्मचारियों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, इतना हो जाएगा वेतन

8th pay commission: केंद्र सरकार (Central Government) ने हाल ही में नए वेतन आयोग (New Pay Commission) को लागू करने का ऐलान किया है, और सरकार वेतन वृद्धि को Fitment Factor के आधार पर तय करेगी।

What is Fitment Factor: 

फिटमेंट फैक्टर (Fitment Factor) एक प्रकार का मल्टीप्लायर होता है, जिससे कर्मचारियों की मूल वेतन (Basic Pay) तय किया जाता हे पिछले वेतन आयोग में सरकार ने इसको को 2.57 रखा था, जिससे न्यूनतम Basic Salary 7,000 रुपये से बढ़ाकर 18,000 रुपये कर दी गई थी।   

8th Pay Commission fitment Factor: 

8th Pay Commission के तहत वेतन वृद्धि के लिए फिटमेंट फैक्टर को 2.86 करने की मांग की जा रही है। NCJCM ने सरकार से इस पर विचार करने की माँग की हे।यदि इसे मंजूरी मिलती है, तो कर्मचारियों के वेतन में 186% तक की वृद्धि संभव है।  

सरकार ने 2025 में 8th Pay Commission के गठन की घोषणा कर दी है। अनुमान है कि इसे Jan 2026 से लागू किया जाएगा। नए वेतन आयोग के लागू होने से न सिर्फ वेतन में रिकॉर्ड बढ़ोतरी होगी, बल्कि प्रमोशन और अन्य भत्तों में भी सुधार की उम्मीद है।


2 comments:

  1. blank

    Delhi election BJP win mainly because 8 cpc and IT news. Fitment must 2.86 and above..Then 2026 all election BJP win

    ReplyDelete
  2. blank

    Fitment factor may be 1

    86 to 1.90

    ReplyDelete