DA Arrears : कोरोना काल से अटकी हुई DA की तीन किस्तों पर फॉर्मूला तय, कर्मचारियों को होगा बड़ा फायदा.! - Exams Corner: Latest News and Employment Updates

Sunday, March 16, 2025

DA Arrears : कोरोना काल से अटकी हुई DA की तीन किस्तों पर फॉर्मूला तय, कर्मचारियों को होगा बड़ा फायदा.!

DA Hike Latest Update: कर्मचारियों के कोरोना काल के 18 महीने के बकाया महंगाई भत्ते को लेकर बड़ा खबर सामने आईं है। कर्मचारियों की महंगाई भत्ते की तीन किस्तें कोरोना काल के दौरान रोक दी गईं थी, इससे कर्मचारियों को काफी नुकसान हुआ था, वहीं सरकार ने राजस्व में करोड़ों रुपयों की बचत की थी।

कर्मचारी परिसंघ ने परिपत्र  जारी है।

कंफेडरेशन ऑफ सेंट्रल गवर्नमेंट एम्प्लॉयीज एंड वर्कर्स कर्मचारी परिसंघ ने सर्कूलर जारी कर दिया। इसके अनुसार लंबित महंगाई भत्ते (DA) के मुद्दे सहित अन्य कई मांगों को दौहराया गया। 

DA की किस्तों को रोकने की वजह 

कर्मचारियों की सैलरी में महंगाई भत्ता (DA) एक बड़ा हिस्सा होता है। सरकार की तरफ से लंबे समय से 18 महीने के बकाया महंगाई भत्ते का भुगतान नहीं हुआ है। कोरोना काल के दौरान सरकार ने महंगाई भत्ते की जनवरी 2020 से जून 2021 तक की तीन किस्तों (DA Arrears) को रोक दिया था। यह रोक देश में कल्याणकारी कार्यों के लिए पैसो जुटाने व देश के आर्थिक संकट से निपटने के लिए लगाई गई थी। 

OPS बहाली करने पे पूरा जोर 

केंद्रीय कर्मचारी संघ ने महंगाई भत्ते की बकाया किस्तों के भुगतान को लेकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शित किया हे , साथ ही 8वें वेतन आयोग का गठन जल्द करने व पुरानी पेंशन योजना फिर से लागू करने की मांग की है।  

कर्मचारियों ने ये मांगे सरकार के सामने रखी हे।

केंद्रीय कर्मचारी संघ की ओर से 7 मार्च को सर्कुलर जारी किया गया है। इसमें केंद्र सरकार ने बकाया डीए एरियर (DA Arrears) सहित अन्य मांगे दोहराई।

 कर्मचारी संगठनों का कहना है कि अगर सरकार एक साथ नहीं तो किस्तों में भी यह भुगतान कर सकती है। कर्मचारियों की ओर से ये नया फॉर्मूला दिया गया है।  

ये हैं कर्मचारियों की मांगे

  • 8वें वेतन आयोग का जल्द गठन
  • पुरानी पेंशन योजना की बहाली
  • बकाया डीए एरियर (DA Arrears) की किस्तें जारी करना
  • पेंशन कटौती की अवधि घटाई जाए  
  • खाली पदों पर भर्ती और निजीकरण पर रोक  कर्मचारी संघों को लोकतांत्रिक रूप से कार्य करने दिया जाए 

सरकार का क्या है रूख

वहीं, सरकार की ओर ने बकाया डीए एरियर पर रुख स्पष्ट है कि बकाया डीए एरियर (DA Arrears) का भुगतान संभव नहीं है। सरकार के अनुसार वो रकम कोरोना से देश को उबरने के लिए लगाई गई थी।


No comments:

Post a Comment