EPFO : कर्मचारियों के लिए आई हे बड़ी खबर , 15 मार्च तक करना होगा ये काम वरना नहीं मिलेगा इस योजना का लाभ - Exams Corner: Latest News and Employment Updates

Monday, March 3, 2025

EPFO : कर्मचारियों के लिए आई हे बड़ी खबर , 15 मार्च तक करना होगा ये काम वरना नहीं मिलेगा इस योजना का लाभ

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO ) के कर्मचारियों-खाताधारकों के लिए जरूरी खबर है। ELI योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए यूएएन एक्टिवेशन और बैंक खातों के साथ आधार सीडिंग की समय सीमा एक बार फिर बढ़ा दी गई है, अब कर्मचारी 15 मार्च 2025 तक ये काम पूरा कर सकते है।

हाल ही में लेबर एंड एम्प्लॉयमेंट मिनिस्ट्री की ओर से जारी सर्कुलर में यह जानकारी दी गई है। इससे पहले इसकी अंतिम तिथि 15 फरवरी, 2025 थी।ध्यान रहे ELI स्कीम का लाभ उठाने के लिए EPFO मेंबर्स को अपना यूनिवर्सल अकाउंट नंबर एक्टिवेट और बैंक अकाउंट में आधार लिंक करना अनिवार्य है। अगर यूएएन एक्टिवेट नहीं होगा तो नौकरीपेशा कर्मचारी ईएलआई स्कीम स्कीम का लाभ नहीं उठा सकेंगे।

UAN नंबर कैसे सक्रिय करे

  • सबसे पहले ईपीएफओ की वेबसाइट epfindia.gov.in पर जाएं।
  • सर्विसेंज सेक्शन में For Employees पर क्लिक करें।
  • सर्विसेज कॉलम में दूसरे स्थान पर नजर आ रहे Member UAN Online Service OCS OTCP पर क्लिक करें।
  • इसके बाद Activate UAN पर क्लिक करें।
  • अब 12 डिजिट वाला UAN और आधार नंबर, नाम, डेट ऑफ बर्थ, आधार लिंक मोबाइल नंबर, कैप्चा कोड आदि भरें।
  • नीचे दिए गए डिक्लेयरेशन के चेक बॉक्स पर क्लिक करें।
  • Get Authorization Pin बटन पर क्लिक करें
  • अब ओटीपी को भरें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • इस तरह से आपका UAN एक्टिवेट हो गया है।
  • KYC विवरण को UAN से जोड़ने की प्रक्रिया

    • सबसे पहले EPF सदस्य पोर्टल में लॉग इन करें।
    • इसके बाद फिर ‘Home Page’ से “केवाईसी” का विकल्प चुनें।
    • जिन विवरणों को जोड़ना है (PAN, बैंक खाता, आधार आदि), उनका चुनाव करें।
      जरूरी जानकारी भरें और “Save” पर क्लिक करें।
    • आपकी रिक्वेस्ट “Pending KYC approval” के तहत दिखाई देगी।
    • नियोक्ता की स्वीकृति मिल जाने के बाद यह “Digital Approved by Employer” में बदल जाएगी।
    • यूआईडीएआई सत्यापन के बाद “Verified by UIDAI” में दिखाई पड़ने लगेगा।

No comments:

Post a Comment