UP Police Constable Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश राज्य सरकार जल्द ही 40000 से अधिक कांस्टेबल पदों पर भर्ती करने जा रही है. राज्य सरकार ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है. मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जल्द ही इसके संबंध में राज्य सरकार के द्वारा नोटिफिकेशन (UP Police Recruitment Notification 2022) जारी किया जाएगा. राज्य सरकार की इस योजना के तहत 34000 कांस्टेबल सिविल पुलिस में और 6000 कांस्टेबल पीएसी रेडियो और कंप्यूटर ऑपरेट समेत अन्य यूनिटों में भर्ती किए जाएंगे.
उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police) ने कुछ समय पहले 9534 सब इंस्पेक्टरों की भर्ती प्रक्रिया पूरी की थी, उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के डी जी ने बताया कि उत्तर प्रदेश में योगी सरकार सत्ता में आने के बाद लंबे समय से लंबित मुद्दों का समाधान किया गया और नई भर्तियां भी शुरू की गई है. इसी कड़ी में राज्य सरकार ने एक और बड़ा फैसला लिया है और अब 40,000 से अधिक पुलिस कांस्टेबल के पदों पर भर्ती की जाएगी. नई कांस्टेबल भर्ती होने के बाद राज्य पुलिस में कांस्टेबलों की कुल संख्या दो लाख के पास हो जाएगी. उन्होंने आगे बताया कि भर्ती परीक्षा सर्दियों में आयोजित की जाएगी और नतीजे अगली गर्मियों तक जारी कर दिए जाएंगे इसके अलावा दिसंबर 2023 तक के भर्ती प्रक्रिया को अंतिम रूप दे दिया जाएगा और सफल उम्मीदवारों को नौकरी भी दे दी जाएगी.
#uppolice #latestjobs #policejobs
No comments:
Post a Comment