UPSSC Pet Notification 2022: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने प्रारंभिक क्वालीफाई परीक्षा (PET 2022) 2022 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है यूपी एसएससी प्रारंभिक परीक्षा 2022 (UP SSC PET 2022) के लिए ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन स्वीकार किए जाएंगे ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया upssc.gov.in पर शुरू हो चुकी है. आवेदन करने की आखिरी तारीख 27 जुलाई 2022 रखी गई है. जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार 3 अगस्त तक आवेदन फॉर्म में सुधार करने का मौका अभ्यर्थियों को दिया जाएगा इस भर्ती परीक्षा के जरिए उत्तर प्रदेश राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में खाली पड़े ग्रुप सी लेवल के पदों को भरा जाएगा राज्य सरकार के नियमों के अनुसार सबसे पहले पीटी आयोजित होगी और इसके बाद विभिन्न गांवों के द्वारा भर्ती के संबंध में विज्ञापन निकालकर आवेदन लिए जाएंगे प्रारंभिक क्वालीफाई परीक्षा के स्कोर के आधार पर अलग-अलग विभागों की भर्तियों में अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा स्किल टेस्ट शारीरिक दक्षता दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा इसके अलावा पीटी का स्कोर अगले 1 साल के लिए वैध होगा.
जानिए शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा (UP SSC PET Qualification):
आयोग के द्वारा नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास तय की गई है और आवेदन करने के लिए अधिकतम आयु 40 वर्ष रखी गई है जिन अभ्यर्थियों ने 1 जुलाई 2022 को न्यूनतम आयु 18 साल पूरी कर ली हूं और 40 वर्ष से अधिक आयु प्राप्त नहीं की हो वह अभ्यर्थी प्रारंभिक क्वालीफाइंग परीक्षा 2022 के लिए आवेदन कर सकते हैं. सीधे तौर पर ऐसे अभ्यर्थी जिसका जन्म 1 जुलाई 1982 से पहले और 1 जुलाई 2004 के बाद नहीं हुआ हो वह अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं.
जानिए कितना देना होगा आवेदन शुल्क (UP SSC Application fees):
नोटिफिकेशन के अनुसार जनरल कैटेगरी के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के रूप में ₹185 ओबीसी केटेगरी को भी ₹185 एससी और एसटी को ₹95 और विकलांग अभ्यर्थियों को ₹25 का आवेदन शुल्क देना होगा.
No comments:
Post a Comment