12 मार्च को होगा केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ा एलान, केंद्रीय कर्मचारी का इंतेज़ार होगा खत्म - Exams Corner: Latest News and Employment Updates

Thursday, February 27, 2025

12 मार्च को होगा केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ा एलान, केंद्रीय कर्मचारी का इंतेज़ार होगा खत्म

DA Hike Latest News: ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (AICPI) के आंकड़ों के आधार पर बढ़ने वाले महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) को लेकर   बड़ी सूचना आ गई है।

केंद्रीय कर्मचारियों (Central Government Employees) को फिलहाल 53 प्रतिशत डीए मिल रहा है। जबकि AICPI के आधार पर 1जनवरी 2025 से DA संशोधन होगा ।

इसका एलान होली (Holi 2025) तक हो जाएगा। कर्मचारियों को उम्मीद है कि 14 मार्च को होली से दो दिन पहले तक यानी 12 मार्च तक महंगाई भत्ते में बढ़ौतरी (DA Hike announcement) का एलान हो जाएगा। 

कर्मचारियों को बेसिक सैलरी (Basic Salary) पर बढ़ती महंगाई के हिसाब से प्रतिशत में महंगाई भत्ता (DA) मिलता है। एआईसीपीआई (All India Consumer Price Index) के हर महीने के आंकड़ों के हिसाब से महंगाई दर आंकी जाती है। छह महीने के आंकड़े आने पर इसमें परिवर्तन किया जाता है। 

12 मार्च को होने वाली कैबिनेट की बैठक में इसका फैसला लिया जा सकता हैं जिससे कर्मचारियों की सैलरी में बढ़ा इजाफा होगा और कर्मचारियों की मौज हो जाएगी ।


No comments:

Post a Comment