केंद्रीय कर्मचारियों की बदली रिटायरमेंट आयु, अब इतनी होगी सेवानिवृति की उम्र - Exams Corner: Latest News and Employment Updates

Thursday, February 27, 2025

केंद्रीय कर्मचारियों की बदली रिटायरमेंट आयु, अब इतनी होगी सेवानिवृति की उम्र

Retirement Age Hike: संसद में सेवानिवृत्ति की आयु (Change in Retirement Age) में बदलाव का सवाल  भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने उठाया था, जिन्होंने पूछा कि क्या साल 2000 के बाद पैदा हुए लोगों के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए सरकारी Employees की सेवानिवृत्ति की Age सीमा में बदलाव किया जाएगा।

 उनके प्रश्न में यह भी पूछा गया कि क्या अब 30 साल की नौकरी या 60 साल की अधिकतम उम्र में से जो भी पहले आए, उस आधार पर सेवानिवृत्ति की जाएगी। इस पर सरकार ने स्पष्ट इंकार कर दिया कि ऐसा कोई बदलाव करने का कोई प्लान नहीं है।  सरकार ने यह साफ कर दिया कि वर्तमान में सेवानिवृत्ति की आयु  में कोई कमी करने का कोई फैसला नहीं लिया जा रहा है। इसका मतलब है कि सरकारी कर्मचारी की सेवानिवृत्ति की उम्र (Government Employees retirement Age) वही रहेगी, जो अब तक लागू है। 

सरकार ने यह भी बताया कि सरकारी कर्मचारी (Government Employees) की सेवानिवृत्ति की उम्र (Retirement Age of Government Employees) घटाकर युवाओं को नौकरी देने जैसा कोई प्लान नहीं है। बल्कि युवाओं को रोजगार देने के लिए रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा । इन मेलों के द्वारा युवा वर्ग को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। सरकार के इस कदम से युवा वर्ग को नौकरी मिलेगी, बल्कि सरकारी तंत्र में भी सुधार होगा 


No comments:

Post a Comment