कर्मचारियों की होगी मौज, सैलरी में बड़ा इजाफा, सभी Pay Band के लिए लागू होगा एक समान फिटमेंट फैक्टर. - Exams Corner: Latest News and Employment Updates

Thursday, February 27, 2025

कर्मचारियों की होगी मौज, सैलरी में बड़ा इजाफा, सभी Pay Band के लिए लागू होगा एक समान फिटमेंट फैक्टर.

8th Pay Commission : आठवें वेतन आयोग  के तहत सरकार सभी सरकारी कर्मचारियों (Government Employees) के लिए फिटमेंट फैक्टर (Fitment Factor) को एक समान रखने वाली है। फिटमेंट फैक्टर से ही इस बात को तय किया जाता है कि सरकार वेतन आयोग (8th CPC new update) के लागू होने पर कर्मचारियों को कितना वेतन देगी। केंद्रीय कर्मचारियों (सीजी Employees) का प्रतिनिधित्व करने वाले संगठनों ने सरकार से सभी जॉब लेवल (All Levels) के कर्मचारियों के लिए एक समान फिटमेंट फैक्टर (Equal Fitment Factor) लागू करने की मांग की है। इसका अर्थ है कि सभी कर्मचारियों की सैलरी (basic salary in 8th CPC) में इजाफा एक समान फिटमेंट फैक्टर (Single Fitment Factor) के तहत की जाए। अगर सरकार ये कदम उठा लेती है तो इसकी वजह से कर्मचारियों की सैलरी (Salary hike) में 50 प्रतिशत तक की बढ़ौतरी देखने को मिलेगी। जानकारों के अनुसार 8वें वेतन आयोग के तहत वेतन संशोधन के लिए 2.28 और 2.86 के बीच फिक्स फिटमेंट फैक्टर (Fitment Factor in 8th CPC) को लागू किया जा सकता है। जिससे कर्मचारियों की बेसिक सैलरी में 40-50 प्रतिशत तक का बढ़ौतरी देखने को मिल सकती है।और कर्मचारियों की मौज हो जाएगी।


No comments:

Post a Comment