केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेंगे पांच प्रमोशन, आठवें वेतन आयोग में की गई बड़ी घोषणा - Exams Corner: Latest News and Employment Updates

Wednesday, February 26, 2025

केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेंगे पांच प्रमोशन, आठवें वेतन आयोग में की गई बड़ी घोषणा

8th Pay Commission केंद्रीय मंत्रिमंडल ने जनवरी 2025 में आठ वित्त आयोग (8th Pay Commission) को मंजूरी दे दी है। इसके लिए उन्होंने एनसीजेसीएम (NCJCM) से आठवें वेतन आयोग (8th CPC) को सुझाव मांगे हैं अभी तक केंद्रीय कर्मचारी (Central Government Employees) को उनकी सेवा में तीन  प्रमोशन ही मिलते थे, जो 10, 20 और 30 वर्ष की सेवा करने पर दिए जाते थे। केंद्र सरकार (Central Government) ने एनसीजेसीएम से आठवें वेतन आयोग की शर्तों के लिए सुझाव मांगे हैं , एनसी जेसीएम के कर्मचारी पक्ष (NCJCM Staff Side) कहा है की सरकार को कम से कम पांच प्रमोशन देने पर विचार करना चाहिए। एनसी जेसीएम का यह भी कहना है कि MACP के तहत होने वाली वे संगतियों को दूर किया जाए। साथ ही साथ कई अहम प्रपोजल दिए गए हैं जिसके तहत सैलेरी स्ट्रक्चर (Salary Structure), पे स्केल (Pay Scale) को विलय करने, न्यूनतम  वेतन (Minimum Salary) एक्रीड फार्मूला और 15 वे श्रम सम्मेलन के आधार पर सभ्य न्यूनतम वेतन लागू करना, महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) जिसमें बेहतर वित्तीय सुरक्षा के लिए महंगाई भत्ते को मूल वेतन (Basic Pay) और पेंशन (Pension) में मिलना, रिटायरमेंट लाभ (Retirement benefits) , चिकित्सा लाभ (Medical Facility) और शिक्षा भत्ता (Education Allowance) शामिल है।

No comments:

Post a Comment