8th Pay Commission: आठवां वेतन आयोग भले ही अगले वर्ष लागू होने जा रहा है लकिन केंद्र सरकार (Central Government Employees) के कर्मचारी को मौजूदा सातवें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के तहत काम से कम दो फीस दिए में बढ़ोतरी दिया जाएगा। आगामी महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) जो की एक जनवरी 2025 से लागू हो जएगा । मार्च मैं होली के आसपास इसके काफी उम्मीदे है। महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी (DA hike) जिसे वर्ष मैं दो बार घषित किया जा सकता है ।
पिछले साल यानी 2024 के अक्टूबर महीने म महंगाई भत्ते में भारतीय व केंद्र सरकार के कर्मचारियों को 1 जलाई 2024 से 3% की महंगाई भत्तेम भर्ती का लाभ दिया जएगा। कर्मचारी संघ के उमेदों के आधार पर केंद्र सरकार इस बार मार्च 2025 मैं होली के आसपास कर्मचारियों के लिए तीन पीस दी से लेकर 4 फरवरी तक महंगाई भत्ते मैं घोषणा कर सकता है। महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी को लेकर सरकार ने अभी अंतिम रूप से निर्णय नहीं लिया है लेकिन एआईसीपीआई के आंकड़ों के आधार पर तीन से 4 पीसडी क की बढ़ोतरी होनेवली he जो होली के अवसर पर सरकार कर्मचारियों को काफी बड़ा तोहफा दे सकती है
No comments:
Post a Comment