UPSSC ANM document verification dates and schedule, UPSSSC ANM Document verification latest updates - Exams Corner: Latest News and Employment Updates

Wednesday, June 8, 2022

UPSSC ANM document verification dates and schedule, UPSSSC ANM Document verification latest updates

 UP SSC ANM document verification date and time. UPSSC ANM DV time schedule.

UPSSSC ANM: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा स्वास्थ्य कर्ता महिला मुख्य परीक्षा की लिखित परीक्षा के आधार पर डॉक्युमेंट्स वेरीफिकेशन हेतु चिन्हित किए गए 17713 अभ्यर्थियों का परिणाम आयोग के द्वारा 26 मई 2022 को घोषित कर दिया गया था. मुख्य परीक्षा के परिणाम के बाद अब सभी सफल अभ्यर्थियों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 6 जून 2022 से 18 जून 2022 तक के दो पारियों में किया जाएगा. पहली पाली सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक वहीं दूसरी पाली दोपहर 1:30 से 4:30 तक. सफल अभ्यर्थियों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन बप्पा श्री नारायण वोकेशनल पीजी कॉलेज स्टेशन रोड चारबाग लखनऊ में आयोजित किया जाएगा. आपके डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के समय और तारीख नीचे दिए गए टेबल के अनुसार होगी. 


डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन से संबंधित सभी अभ्यर्थियों के डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन लेटर वे अन्य चार सर्टिफिकेट आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किए गए हैं संबंधित अभ्यर्थी आप आयोग की वेबसाइट पर लॉग इन कर संबंधित सर्टिफिकेट को डाउनलोड कर सकते हैं उन्हीं से दी गई लिंक से भी आप सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को डाउनलोड कर सकते हैं. 

Click here to go UPSSC Website

No comments:

Post a Comment