करोड़ों कर्मचारियों को झटका, महंगाई राहत-महंगाई भत्ते में मात्र 180 से 360 रुपये की होगी बढ़ोतरी। - Exams Corner: Latest News and Employment Updates

Tuesday, March 11, 2025

करोड़ों कर्मचारियों को झटका, महंगाई राहत-महंगाई भत्ते में मात्र 180 से 360 रुपये की होगी बढ़ोतरी।

DA hike Latest Update Today: केंद्रीय कर्मचारियों (Central Government Employees) के लिए हर छह महीने में महंगाई भत्ते (DA) और महंगाई राहत (DR) में संसोधन किया जाता है। हर संसोधन के बाद कर्मचारियों की सैलरी में आम तौर पर बढ़ौतरी (DA Hike Update) ही होती है। और ये बढोतरी CPI के index के आधार पर होती हे।

जन।वरी और जुलाई से इस बढ़ौतरी को लागू माना जाता है। वहीं, इसकी घोषणा आम तौर पर होली के आसपास मार्च में और दिवाली के आसपास अक्तूबर में होती है। फिलहाल महंगाई भत्ता 1 जनवरी 2025 से प्रभावी माना जाएगा।  जिसका अभी ऐलान नहीं किया है।

करोड़ों कर्मचारियों के  वेतन में बढ़ोतरी होगी।

 केंद्र सरकार होली यानी 14 मार्च 2025 के त्यौहार से पहले अपने कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते (DA) और महंगाई राहत (DR) में 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर सकती है। अगली होने वाली कैबिनेट की मीटिंग में।

इस सप्ताह बुधवार को कैबिनेट बैठक होनी है। उम्मीद की जा रही है कि महंगाई  भत्ते में बढ़ौतरी का ऐलान इसी बैठक के बाद किया जा सकता है। वहीं, ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स के आंकड़ें आने के बाद कर्मचारियों (DA Hike) का झटका लगा है। दिसंबर के आंकड़ों में महंगाई घटी है, ऐसे में कर्मचारियों को तीन से चार प्रतिशत की बढ़ौतरी की उम्मीद थी, जो अब धुमिल होती दिख रही है और 2 प्रतिशत का इजाफा ही होने की उम्मीद है। जिससे वेतन में ज्यादा बढ़ोतरी नहीं होने वाली हे।




No comments:

Post a Comment