12 मार्च को कैबिनेट बैठक में मिलेगी मंजूरी
केंद्र सरकार की केंद्रीय कैबिनेट (Central Cabinet Meeting) की बैठक में महंगाई भत्ते में बढ़ौतरी पर आखिरी मौहर लगाएगी। केंद्र सरकार इस हफ्ते में बैठक का आयोजन कर सकती है। पिछले साल केंद्र सरकार 7 मार्च को महंगाई भत्ते में बढौतरी की घोषणा की थी। केंद्र सरकार जनवरी महीने में होने वाली महंगाई भत्ते में बढ़ौतरी की घोषणा मार्च महीने (DA hike for january) में करती है। 12 मार्च को होने केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में डीए की बढ़ौतरी को मंजूरी प्रदान हो सकती है।
केंद्र सरकार कैबिनेट की बैठक में महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत तक की बढ़ौतरी कर सकती है। हाल में केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों को उनकी बेसिक सैलरी का 53 प्रतिशत (53% DA) तक महंगाई भत्ता मिल रहा है। केंद्र सरकार ने इस साल की शुरुआत से ही सरकारी कर्मचारियों को वेतन आयोग के गठन को मंजूरी, 12 लाख की आय को टैक्स फ्री (Income Tax) करना जैसे कई लाभ प्रदान किए है।
केंद्र सरकार महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की गणना पिछले छह महीनों के आधार पर करती है। केंद्र सरकार AICPI इंडेक्स के आधार पर महंगाई भत्ते में बढ़ौतरी करती है। दिसंबर तक के AICPI नंबर्स के आधार पर महंगाई भत्त 55.99 फीसदी हो चुका है। ऐसी स्थिति में सरकार इसे 56 फीसदी (56% DA hike) ही मानेगी।
केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ते और एरिअर (Arier Hike) में बढ़ौतरी का लाभ 1 जनवरी 2025 से ही मिलना शुरु होगा। केंद्र सरकार डीए और एरिअर में बढ़ौतरी की घोषणा मार्च महीने में करती है। मार्च महीने की सैलरी (Salary Hike) में पिछले दो महीनों का बढ़ा हुआ एरिअर और महंगाई भत्ता जुड़कर आता है।
No comments:
Post a Comment